logo

ग्रामीणों को नहीं मिल रहा हर घर बिजली योजना का लाभ बोधगया प्रखंड के ग्राम ईटरा के वार्ड संख्या 09 में सरकार द्वारा हर

ग्रामीणों को नहीं मिल रहा हर घर बिजली योजना का लाभ

बोधगया प्रखंड
के ग्राम ईटरा के वार्ड संख्या 09 में सरकार द्वारा हर घर बिजली योजना के तहत बिजली खंभा, तार आदि चार-पांच वर्ष पहले लगाया गया था लेकिन आज तक बिजली आपूर्ति में सक्षम नहीं हुआ है। एक ट्रांसफार्मर 100 केवीए का दिया गया है, जिससे इस गांव के कुछ लोगों को उस ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति की जाती है, बाकी पूरा गांव बिजली से वंचित है। इसके लिए गांव के मुकेश कुमार, संजय यादव, शिवशंकर यादव, सुरेंद्र यादव, ओमप्रकाश कुमार, विंदेश्वर यादव, बालेश्वर यादव, रंजीत कुमार, रामप्रवेश यादव, जुली मिस्त्री, सुदर्शन, सुमित्रा देवी, सरोज देवी, संफुला देवीयादव, राजू कुमार, देवन मांझी, विजय मांझी आदि लोगो ने कई बार बिजली विभाग के जिम्मेवार पदाधिकारियों से संपर्क किया, परंतु आज तक बिजली आपूर्ति सुचारू रूप नहीं हो पाया है। 12 किलोमीटर की दूरी एवं 50 गांव से अधिक होते हुए बोधगया पावर हाउस से बिजली आपूर्ति की जाती है, जिसकी स्थिति इतनी दयनीय है कि दो-तीन दिन पर कुछ घंटों के लिए इतनी कम वोल्टेज बिजली आती है कि ग्रामीणों को पीने के लिए पानी, मवेशियों को देखरेख तथा इतनी अधिक गर्मी में गुजर बसर करना, यानी पूरी व्यवस्थाएं अस्त-व्यस्त है। संबंधित पदाधिकारियों से संपर्क करने पर जल्द ट्रांसफार्मर तथा बिजली आपूर्ति की संतावना देकर चार पांच सालों से लगातार ग्रामीणों को ठगने का काम किया जा रहा है। जबकि चेरकी पावर हाउस उपकेंद्र से इस गांव के वार्ड संख्या 10 में बिजली आपूर्ति सुचारू रूप किया जा रहा है, लेकिन वार्ड संख्या 09 के लोग जो चेरकी पावर हाउस उपकेंद्र के उपभोक्ता हैं उन्हें भी बिजली आपूर्ति से वंचित किया जा रहा है, जो न्याय संगत नहीं है। ग्रामीणों का मांग है कि साउथ बिहार पावर सप्लाई डिविजन शेरघाटी के बिजली आवंटन उप केंद्र चेरकी द्वारा एक अलग ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से दिया जाए।

8
1220 views
  
1 shares