logo

(मुलताई ) धाबला पंचायत में किस स्तर पर भ्रष्टाचार चल रहा है तथा कैसे तकनीकी अधिकारी और निर्माण एजेंसी मिलकर शासकीय राशि

(मुलताई ) धाबला पंचायत में किस स्तर पर भ्रष्टाचार चल रहा है तथा कैसे तकनीकी अधिकारी और निर्माण एजेंसी मिलकर शासकीय राशि का दूरी प्रयोग कर रहे यहां प्रभात पट्टन विकासखंड की ढाबला पंचायत में लगभग 7 लाख की से निर्मित चेक डैम के पहले ही बारिश में फूटने से सामने आया चेक डैम पंचायत द्वारा निर्मित किया गया जिसमें लापरवाही की शिकायत निर्माण चरण में ही ग्रामीण द्वारा की गई थी इसके बावजूद तकनीकी अधिकारी से अन्य अधिकारी के कानो पर जू तक नहीं रेंगी नतीजा यहां की बारिश में पानी रोकने के लिए बनाया गया डैम फूट गया आज पानी बह गया पानी के साथ ही साथ लाख की सरकारी राशि भी मिट्टी में मिल गई पूरे मामले में पंचायत सचिव श्री राम डोंगरे इसे अतिवृष्टि के कारण दम फूटना बता रहा है वही निर्माण चरण में रखने की अधिकारी क्या कर रहे थे उसका उनके पास जवाब नहीं है पर यह सच है कि भ्रष्टाचार और लापरवाही के इस खेल में शासकीय राशि से पानी रोकने के लिए किए गए प्रयास पर ग्रहण लग गया है अब देखना यहां है कि जिले के संवेदनशील अधिकारी क्या करते हैं

12
1095 views
  
1 shares