logo

जमशेदपुर के कदमा के शास्त्रीनगर में गत माह हुए उपद्रव मामले में गिरफ़्तारी कर जेल भेजे गए कदमा रामनगर निवासी सूरज छेत्र

जमशेदपुर के कदमा के शास्त्रीनगर में गत माह हुए उपद्रव मामले में गिरफ़्तारी कर जेल भेजे गए कदमा रामनगर निवासी सूरज छेत्री और संभु प्रमाणिक को अदालत ने जमानत दे दी है साथ ही कई कार्यकर्ताओं को भी जमनात दे दी गई है
जेल से रियाह होने से संगठन के लोगो में ख़ुशी और उल्हास का माहौल है इस मौके पर बजरंगदल के कई कार्यकर्ता वाहा मौजुद रहे साथ ही ढोल नगाड़े और आतिशबाज़ी कर उनका स्वागत किया।

136
9118 views