logo

*8 अगस्त को पुनः पकड़िया गांव वा चंद्रा मऊ मंगा में होगा कोटेदारी का चुनाव* रुदौली, अयोध्या आप सभी सम्मानित सूचित कि

*8 अगस्त को पुनः पकड़िया गांव वा चंद्रा मऊ मंगा में होगा कोटेदारी का चुनाव*
रुदौली, अयोध्या
आप सभी सम्मानित सूचित किया जा रहा है की 8 अगस्त को पकड़िया गांव वा चंद्रा मऊ मंगा में कोटेदारी का चुनाव होना सुनिश्चित किया गया है जिसमें मुख्य अधिकारियों की अध्यक्षता में खुला मतदान कराकर के चुनाव सम्पन्न होंगे । आपको हम बता दे कि हाल ही में हुए चुनाव में अधिकारियों का कहना था कि कोरम पूरा न हो पाने की वजह से चुनाव को स्थगित किया गया था,, जिससे कि जनता को अपना कोटेदार चुने बगैर ही मतदान स्थल से लौटना पड़ा था ,,,सवाल ये है कि क्या आज पकड़िया गांव वा चंद्रा मऊ मंगा को मिलेगा नया कोटेदार ,,या एक बार फिर,,,,, दोनों ग्राम सभा की जनता बढ़ चढ़ कर के मतदान करेगी,,, या फिर अगर इस बार भी कोरम नही पूरा हुआ तो क्या फिर से चुनाव स्थगित किया जाएगा ? ये सोचने का पर मजबूर जनता,,,,,

*धन्यवाद*

*निवेदक – पकड़िया गांव वा चंद्रा मऊ मंगा ग्राम सभा की आम जनता*

111
24812 views