logo

अतिक्रमण का डंडा

गोरखपुर। बहुत दिनों बाद काम से गोरखनाथ क्षेत्र में जाना पड़ा हमेशा गुलजार रहने वाला गोरखनाथ क्षेत्र का मार्केट आजा पूरी तरह से खत्म हो चुका है सडक के दोनों तरफ की सारी दुकानें टूट चुकी है, इतना ही नहीं गोरखनाथ थाना  की दीवार, मंदिर परिसर की दीवार और और उस से लगे दुकान सभी तहस-नहस हो चुके हैं। एक तो कोरोना जैसे महामारी का कहर ऊपर से अतिक्रमण का डंडा जिससे क्षेत्र के लगभग 200 से ऊपर अनुमानित  दुकान फिलहाल खत्म हो चुके हैं। खैर   जल्द से जल्द गोरखनाथ क्षेत्र के मार्केट फिर से गुलजार हो और व्यापारिक वर्ग फिर से अपने कार्य पर लौटें।

245
25101 views