
कलेक्ट्रेट कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का कलेक्टर श्री सिंह ने किया औचक निरीक्षण
कार्यालयीन व्यवस्थाओं को अधिक सुदृढ बनाए - कलेक्टर श्री सिंह
कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित किया सभी अधिकारी/कर्मचारी तत्परता से कार्य करे, कार्यालयीन व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ बनाए। आमजन से जुड़े मुद्दों ,जन शिकयतों, हितग्राहीमूलक प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण सुनिश्चित कराए।
कलेक्टर श्री सिंह ने स्वेच्छानुदान निधि के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि प्रकरणों को समय सीमा में जारी करे, जिससे हितग्राहियों को शीघ्र आर्थिक सहायता पहुंचाई जा सके।
उन्होंने निर्देशित किया कि विभागीय जांच, अनुकम्पा नियुक्ति, पेंशन एवं अन्य विभागीय प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित कराए।
किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध सख्त कारवाई की जाएगी । कलेक्टर श्री सिंह ने अधीनस्थ कार्यालयीन स्टाफ की नियमित टेबिल निरीक्षण करने, प्रकरणों की समीक्षा करने हेतु प्रभारी अधिकारी/डिप्टी कलेक्टर को निर्देशित किया। इस दौरान एसडीएम श्री आदित्य रिछारिया, डिप्टी कलेक्टर मोहिनी शर्मा मौजूद रही।