logo

धाबला पंचायत में शासकीय राशि का किया दुरुपयोग , लाखो का बना चेक डेम बारिश में फूटा बैतूल जिले के विकासखंड प्रभात पट्ट

धाबला पंचायत में शासकीय राशि का किया दुरुपयोग , लाखो का बना चेक डेम बारिश में फूटा

बैतूल जिले के विकासखंड प्रभात पट्टन की धाबला पंचायत में लगभग 7 लाख का बना चेक डेम पहली बारिश में ही फूट गया। इससे पहले ग्रामीणों ने चेक डेम में लापरवाही बरतने का आरोप लगा कर जांच की मांग की हैं , यह डेम मनरेगा योजना के तहत डेम के लिए राशि स्वीकृत हुई थी। ग्राम पंचायत ने गांव के बाहर बहने वाले पर नाले पर चेक डेम का निर्माण कार्य शुरू किया कार्य शुरू होते ही चेक डेम का निर्माण में गुणवत्तापूर्वक नहीं किए जाने की शिकायत होने लगी ,ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। डेम बनकर तैयार होने के बाद बारिश होने पर पानी संग्रहित होने लगा। तेज बारिश में डेम ओवरफ्लो होने से क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे डेम में संग्रहित पानी भी बह गया। ग्रामीणों का कहना है निर्माण के समय ही गुणवत्तापूर्ण कार्य किया जाना चाहिए था। जिससे डेम बारिश में क्षतिग्रस्त नहीं होता। लाखों रुपए खर्च करने उन्होंने बताया पूर्व में भी डेम के बाद बनाया गया डेम क्षतिग्रस्त ओवर फ्लो हुआ था।

17
3085 views
  
4 shares