logo

*रंगदारी के मामले में विधायक ढुल्लू कोर्ट से बाइज्जत बरी* धनबाद।कांग्रेस नेता ओ0पी0 लाल के भतीजे राजीव श्रीवास्तव की

*रंगदारी के मामले में विधायक ढुल्लू कोर्ट से बाइज्जत बरी*

धनबाद।कांग्रेस नेता ओ0पी0 लाल के भतीजे राजीव श्रीवास्तव की जमीन हड़पने व उससे रंगदारी मांगने के चर्चित मामले में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो व सुभाष सिंह को अदालत ने बाइज्जत बरी कर दिया है।एमपी एमएलए के मुकदमो की सुनवाई के लिए गठित विशेष अदालत के न्यायिक दंडाधिकारी संतोषनी मुर्मू की अदालत ने शनिवार 26 अगस्त को साक्ष्य के अभाव में दोनों आरोपियों को बरी कर दिया।बचाव पक्षकी ओर से वरीय अधिवक्ता एसएन मुखर्जी, राधेश्याम, गोस्वामी, एन के सबिता व ललन प्रसाद ने पैरवी की.

3
3849 views