logo

हरिद्वार मे recovery एजेंटो की सरेआम बदमाशी महिला व उसके पति को कार सहित उठा ले गए। घटना हरिद्वार ज्वालापुर की हे। आज

हरिद्वार मे recovery एजेंटो की सरेआम बदमाशी महिला व उसके पति को कार सहित उठा ले गए। घटना हरिद्वार ज्वालापुर की हे।

आज दिनांक 17 सितम्बर 2023 को हमें एक महिला द्वारा सुचना मिली जो कि बहूत डरी हुई थी महिला ने अपना नाम रेशमा बताया जो कि दिल्ली कि निवासी हे।
पीड़ित महिला ने हमें बताया कि किस तरह हरिद्वार मे कुछ दबंग लोग खुलेआम higway पर उनकी car जबरदस्ती रुकवाकर car व महिला को जबरदस्ती अपने साथ उठाकर ले गए।

पीड़ित महिला ने बताया कि दिनांक 11-09-2023 को वह देहरादून से दिल्ली अपने घर अपनी car द्वारा जा रही थी जब रेशमा हरिद्वार मे ज्वालापुर पहुंची तो उसका पीछा कर रहे 3-4 लड़को ने ओवर टेक करके उनकी car को जबरदस्ती रुकवाया।
उन लोगो ने उनसे बोला कि वह लोग AXIS BANK से हे ओर उन्होने गाड़ी की किस्त नहीं भरी इसलिए अब वो उन्हें वहा से किस्त लिए बिना नहीं जाने देंगे। इस पर महिला ने उनसे उनका आई डी कार्ड दिखाने को कहा तो वह लोग महिला से बत्तमीज़ी व गाली गलोच करने लगे।
शिकायत कर्ता महिला ने बताया कि उसने उन्हें बोला कि उनकी AXIS BANK से बात हो गई थी मैंने उन्हें रक्षा बंधन के बाद मिलकर बात करने का टाइम दिया हुआ था क्योंकि महिला अपने मायके देहरादून गई हुई थी व अपने पिताजी के मेडिकल के पेपर दिखाए ओर विनती करी कि उन्हें जाने दे क्योंकि उनके लिए समय पर दिल्ली पहुंचना बहूत ज्यादा जरुरी है ओर वो दिल्ली जाकर bank से बात कर लेंगी परन्तु दबंगियों ने एक ना सुनी ओर बत्तमीज़ी करने लगे ओर car कि चाबी निकलकर अपने पास रख ली, पीड़ित महिला घटना स्थल पर ही रोने लगी महिला को रोते देख इसपर उनके साथ आये दूसरे आदमी ने महिला को अपने विश्वास मे लिया ओर बोला मैडम आप परेशान नहीं होइए पास मे ही हमारा ऑफिस हे बस आपको 10 मिनट लगेंगे आप वहा चलकर बस सेटलमेंट latter बनवा लिए 10 मिनट मे आप फ्री होकर घर चले जाना वह आदमी इतना शातिर था कि उसने वहा भीड़ एकित्र देख महिला से ऐसे बात करी जैसे वह उस महिला का हमदर्द हो। रेशमा ने उस पर विश्वास कर लिया वो उनके साथ ऑफिस के लिए चल दी।
महिला ने बताया कि वो लोग उसे ऑफिस के बहाने एक ऐसी जगह ले गए जहा एक बहूत बड़ा सा मैदान था ओर वहा 20-25 आदमी थे कोने मे एक कमरा ऑफिस नुमा अजीब सा बना हुआ था उस मैदान के बाहर एक बड़ा सा नीले रंग का दरवाजा लगा हुआ था जैसे ही महिला उस मैदान के अंदर पहुंची तो किसी ने उस मैदान के दरवाजे को बंद कर दिया महिला ने बताया कि बहुत ड्रावना ओर भयावह माहौल था वहा पहुंच कर उन लोगो के तेवर बदल गए उन लोगो ने वहा बहुत गाली गलोच व बत्तमीज़ी करी ओर बोले कि हम रिकवरी वाले है अब अगर तुम्हे गाड़ी चाहिए तो bank के जितने पैसे है वो सब ब्याज सहित देने पड़ेंगे। महिला ने उन लोगो से कहा कि अपने बोला था सेटलमेंट latter दिलवाएंगे परन्तु उन लोगो ने उनकी कोई बात नहीं सुनी ओर गाली गलोच करी बत्तमीज़ी करी ओर धमकी दी कि अब वो जैसा बोले वैसा करना होगा नहीं तो अंजाम अच्छा नहीं होगा।
उसके बाद चला वहा पर नया खेल इस खेल मे लोगो के अलग अलग रोल थे वो बस किसी भी तरह महिला की car या पैसे लेना चाहते थे।
उन लोगो ने बोला 42000 रूपये दे दो ओर अपनी car ले जाओ हम bank को कुछ नहीं बताएँगे।42000 रूपये नहीं देने पर 38000 की डिमांड करने लगे परन्तु वो भी नहीं देने पर धीरे धीरे 10,000 रूपये पर आ गए जब उनकी ये चाल कामयाब नहीं हुई तो कुछ लोग आये ओर बोले कि 50,000 रूपये हमसे लो ओर सिग्नेचर कर दो हम bank से खुद बात कर लेंगे। महिला के पास पैसे नहीं थे ओर वो लोग अलग अलग चाल चल रहे थे अंधेरा होने वाला था महिला ने बताया कि वो उसे बहूत ज्यादा मेंटली टॉर्चर कर रहे थे ओर डरा डरा कर दबाव बना रहे थे जब उनसे बार बार विनती करी गई तो उन लोगो ने महिला व उसके पति का video बनाया ओर video बनाने से पहले उन्होंने उन्हें धमकी दी ओर बोला कि पुलिस उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती उनकी पुलिस मे ऊँची सेटिंग है यदि कुछ चालाकी करी तो अगला अंजाम इससे भी बुरा होगा इसलिए हम अब तुम्हे छोड़ रहे है पैसे ले आना ओर अपनी car ले जाना ओर एक video जबरदस्ती बनाई जिस video मे उन्होंने अपनी मर्जी से पहले से प्लान करें गए सवाल करें जो प्लान मे बताया था कि तुमसे ये सवाल करें जायेंगे ओर तुम्हे उन सवालों का जवाब ये देना है जो जवाब भी उन्होंने ही बताया कि ये बोलना हे फिर 2-3 video जबरदस्ती बनाई यदि कुछ ओर बोलने लगते तो थोड़ी दूर पर खड़ा एक आदमी घूर देता। महिला ने बताया कि उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि वे क्या करें बस वह किसी तरह उनके चंगुल से निकलना चाहती थी इसलिए जो वो लोग जबरदस्ती कभी video बनाते कभी धमकी देते कभी गाली गलोच करते। काफ़ी समय परेशान करते रहे ओर अपनी मर्जी से जबरदस्ती महिला के पति से व महिला से कई जगह सिग्नेचर करवाते रहे महिला ने बताया कि बस वो किसी तरह वहा से निकलना चाहती थी। काफ़ी देर परेशान करने के बाद ओर video बनाने के बाद उन लोगो ने बहूत गाली गलोच करी ओर बोला कि पुलिस को फ़ोन कर ले महिला व उसके पति काफ़ी डरे हुए थे क्योंकि उन लोगो ने बताया कि उनकी पुलिस मे सेटिंग हे जिस पर उन लोगो से रिक्वेस्ट करी गई कि प्लीज हमें जाने दो उन्होने महिला का सामान महिला के साथ था वो सब car से निकालने को बोला ओर महिला ने जब सामान अपनी car से बाहर निकला तो उन्होंने महिला कि car कि चाबी छीन व महिला व उसके पति को दूसरी car मे उनके सामान सहित ये बोलकर बिठाया कि जाओ बस अड्डे पर ये तुम्हे वहा छोड़ देगा ओर महिला की car जबरदस्ती अपने पास रखकर अपने आदमी द्वारा बस अड्डे की ओर रवाना करा।
परन्तु बात यही तक खत्म नहीं हुई अब जो आदमी car चला रहा था ओर उन्हें बस अड्डे छोड़ने जा रहा था उसने अपना रोल अदा करा। उसने रास्ते मे बोला कि तुम्हारी जान बच गई इसलिए यहाँ से सीधा दिल्ली जाओ ओर पैसे लेकर आना or अपनी car ले जाना ज्यादा होशियार बनने कि व कही शिकायत करने की कोशिश नहीं करना क्योंकि हमारी हर जगह पुलिस मे सेटिंग है इसलिए ही हम ये काम खुलेआम करते हे इसके बाद ड्राइव कर रहे car चालक ने 3000₹ मांगे परन्तु महिला के व उसके पति के पास पैसे नहीं थे तो उस car चालक ने उन्हें रोड से बहूत दूर रास्ते मे गालिया देकर सामान सहित ये बोलकर जबरदस्ती उतार दिया कि मे क्या तेरे बाप का नौकर हु जो फ्री में बस अड्डे छोड़ कर आऊ ओर सामान सहित एक अनजान जगह पर उतार दिया।
महिला ने बताया कि जैसे तैसे करके परेशानी से वो किसी तरह 2-3 किलोमीटर पैदल चलकर मैन रोड पर पहुचे ओर रात हो गई थी काफ़ी देर बाद एक बस मिली तो वो लोग रात करीब 2 A.M पर दिल्ली पहुचे। रास्ते से महिला ने इसकी सुचना mail द्वारा AXIS BANK को दी। पर महिला ने एक समझदारी का काम कर लिया था महिला ने चुपके से उस जगह कि video बना ली थी जहा महिला को उसकी car सहित ले गए थे महिला ने बतया कि वह video उसने संभाल कर रखी हुई हे जिसे वो सबूत के तोर पर पेश कर सकती हे।
महिला ने हमसे बात करते हुए ये भी बताया कि वो पुलिस से संपर्क करना चाहती है परन्तु उसने इस डर से संपर्क नहीं करा कि रात काफ़ी हो गई थी ओर उन लोगो ने धमकी दी थी था उनकी पुलिस से सेटिंग थी ओर वो शहर महिला के लिए अनजान था। व महिला ने एक समझदारी ओर दिखाई उस जगह कि लोकेशन अपने दूसरे नंबर पर भेज दी थी।
रेशमा इस समय बहूत सहेमी व डरी हुई हे इसलिए महिला घर से भी नहीं निकल पा रही महिला ने बताया कि उसने दिल्ली पहुंच कर इसकी सुचना देहरादून C.M व हरिद्वार D.M, Prime Minister of India व श्री अमित शाह जी को mail द्वारा दी तथा उनके रिप्लाई का इन्तेजार कर रही हे,महिला हमसे बार बार यही बोलती रही कि वो लोग बहूत दबंग हे उनकी सब जगह सेटिंग हे परन्तु हमने महिला को समझाया कि आप अपनी शिकायत दीजिये महिला ने अपनी आप बीती हमें बताई ओर आज इसकी सुचना हरिद्वार ssp को mail द्वारा दी क्योंकि महिला हरिद्वार व u.p जाते हुए अपनी जान का खतरा बता रही हे।
अब सवाल ये उठता हे
1= यदि महिला को डर से heart अटैक आ जाता या महिला कि कोई ओर तबीयत ख़राब हो जाती यही कुछ भी अनहोनी हो जाती तो उसका जिम्मेदार कौन होता?
2= अगर वो सच मे रिकवरी वाले थे तो क्या वो आम जनता के साथ इतना गलत व्यवहार करेंगे?
3= सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार कोई भी रिकवरी वाला ऐसे जबरदस्ती किसी की car नहीं उठा सकता व बत्तमीज़ी नहीं कर सकता परन्तु सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन ना करके ऐसे लोग अभी भी कानून के खिलाफ खुलेआम ऐसा काम कर रहे हे इस पर प्रशासन क्या कड़े कदम उठाएगा?
4= ऐसे लोग कानून के खिलाफ बेडर ऐसा कार्य कर रहे हे क्या पुलिस ऐसे लोगो को रोकने के कोई कड़े कदम उठाएगी।
5=हम लगातार पीड़ित महिला के संपर्क मे है यदि कोई सुचना देने योग्य खबर होंगी तो वो खबर जरूर बताई जाएगी।

घटना हरिद्वार स्तिथ ज्वालापुर की हे व उस जगह का नाम gangotri auto mobile हे।
कृपया अपनी राय हमारे कमेंट बॉक्स मे अवश्य दे 

46
82504 views
  
3 shares