logo

आईटीआई, देवभोग में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया गया गोंड चौहान सिंह ध्रुव (स्वतंत्र युवा पत्रकार) गरियाबंद /

आईटीआई, देवभोग में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया गया

गोंड चौहान सिंह ध्रुव
(स्वतंत्र युवा पत्रकार)

गरियाबंद / देवभोग - हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्वकर्मा पूजा के पावन अवसर पर आईटीआई देवभोग में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम प्रशिक्षणार्थियों ने इस अवसर पर भगवान विश्वकर्मा के स्वागत के लिए रंगोली और फूल मालाओं का निर्माण किया। पूजन स्थल को झूमर, फूल, तोरण इत्यादि से सजावट किया गया। समस्त कर्मचारियों एवं प्रशिक्षणार्थीयों द्वारा विश्वकर्मा की आरती के साथ ही पूजा को सम्पन्न किया गया साथ ही संस्था के समस्त औजार उपकरण एवं सामग्रियों की आरती एवं धूप अगरबत्ती कर फूल चंदन अर्पित कर प्रसाद वितरित किए गए। इस अवसर पर संस्था प्रमुख राकेश कुमार साहू सहित अन्य कर्मचारी मिथलेश कौशिक, अनिल नेताम, जितेन्द्र जाल, परमेश्वर साहू, अशोक कुमार पात्रे, सागर ठाकुर सहित समस्त प्रशिक्षणार्थीगण उपस्थित हुए।

186
22340 views
  
1 shares