logo

साइक्लोथॉन पूरी करने वाले प्रतिभागी पंकज को दी साइकिल दैनिक साथी रेवाड़ी, 19 सितंबर रेवाड़ी जिला में विगत 8 व 9 सितंबर

साइक्लोथॉन पूरी करने वाले प्रतिभागी पंकज को दी साइकिल
दैनिक साथी रेवाड़ी, 19 सितंबर
रेवाड़ी जिला में विगत 8 व 9 सितंबर को ड्रग फ्री हरियाणा थीम के साथ निकली साइक्लोथॉन में जिला के शुरुआती प्वाइंट से लेकर अंतिम प्वाइंट तक साइकिल से पूरी दूरी तय करने वाले गांव रालियावास निवासी पंकज पुत्र श्री होशियार सिंह को जिला प्रशासन की ओर से साइकिल उपहार स्वरूप भेंट कर प्रोत्साहित किया गया।
साइक्लोथॉन को सफल बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने वाले साइकलिस्ट पंकज को लघु सचिवालय परिसर में डीसी राहुल हुड्डïा द्वारा जिला प्रशासन की ओर से उपहार स्वरूप साइकिल भेंट की। डीसी ने साइकलिस्ट पंकज का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जिस प्रकार जिला की सीमा में पंकज द्वारा साइकिल निरंतर चलाकर ड्रग फ्री हरियाणा मुहिम में सहभागिता निभाई गई है वह प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि इस मुहिम के तहत जहां नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाया गया है वहीं स्वास्थ्य के प्रति भी सजग रहने का उदाहरण साइक्लोथॉन के माध्यम से दिया गया। साइकिल उपहार सम्मान कार्यक्रम के दौरान एडीसी एवं हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के नोडल अधिकारी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल व जिला खेल अधिकारी मदन पाल मौजूद रहे।

0
90 views