logo

विद्युत विभाग के अधिकारियों से सांठगांठ कर की जा रही विद्युत चोरी

ग्राम पंचायत बछेई के ग्राम चटसरा में खुरहण्ड सबस्टेशन  के ट्रांसफॉर्मर से तीन दिन पहले विद्युत चोरी की जा रही थी।जिसकी जानकारी विद्युत अधिकारियों को दी गई तो वहाँ की लाइन काटने का तुरंत आदेश देते हुए लाइन को कटवा दिया गया।लेकिन आज जेई राजेश श्रीवास जी ने लाइनमैन को आदेश देते हुए पुनः लाइन को चालू करा दिया गया और जब जेई साहब से जानकारी लेने के लिए फ़ोन किया गया तो उन्होंने फ़ोन नही उठाया और फिर फ़ोन बंद कर लिया गया।विद्युत चोरी करने वाले लोगों ने जेई राजेश श्रीवास जी से सांठगांठ करके विद्युत चोरी कराई जा रही है।इनके खिलाफ कार्यवाही की जाए ताकि विद्युत चोरी न हो सके।

147
14764 views