जैतीपुर में बिजली के तार गिरने से चार गायों की मौत
जैतीपुर (शाहजहांपुर)। कस्बे में रविवार रात 8 बजे विद्युत विभाग की लापरवाही से दर्दनाक हादसा हो गया। भोजन की तलाश में जा रहे गोवंशीय पशुओं के ऊपर जानकी महाराज मंदिर के पास घरेलू बिजली लाइन का तार काल बनकर टूट पड़ा। इससे चार गोवंशीय पशुओं की तड़पकर दर्दनाक मौत हो गई। एक सांड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हादसा देख लोगों की आंखें भर आई। तुरंत पावर हाउस पर फोन कर बिजली सप्लाई को बंद करवाया गया। मौके पर ग्रामीणों की बड़ी संख्या में भीड़ लग गई।
कस्बे की घरेलू लाइन काफी जर्जर हो चुकी है, जिसे ठीक नहीं कराया गया।साप्ताहिक बंदी होने के कारण एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई , नहीं तो काफी जन हानि हो सकती थी।
सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सर्वेश कुमार से फोन पर बात की और रात में ही गो वंशीय पशुओं का पोस्टमार्टम कराने की बात कही। तीन सांड और एक गाय की दर्दनाक मौत होने से कस्बे वासियों में बिजली विभाग के प्रति रोष व्याप्त हो गया।