नगरपालिका के आग्रह पर दशहरा मेला एक दिन और बढ़ाया गया दुकानदारों को मिलेगा लाभ, मेलार्थियों को मिलेगा अतिरिक्त आंनद
निंबाहेड़ा/नगर पालिका निंबाहेड़ा द्वारा आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय दशहरा मेला 2023 को एक दिन और बढ़ाया गया है। दशहरे मेले की बढ़ती लोकप्रियता एवं मेले का आनंद ले रहे हजारों मेलार्थियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए नगरपालिका द्वारा उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी (मुख्य निर्वाचन अधिकारी) को दशहरा मेला 2023 को एक दिन और बढ़ाकर 10 दिन की बजाय 11 दिन तक आयोजित करने का निवेदन किया गया था जिस पर उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी द्वारा राष्ट्रीय दशहरा मेला को एक दिन बढ़ाकर 25 अक्टूबर तक बढ़ाने के आदेश जारी किए। मेला एक दिन बढ़ जाने से दुकानदारों को लाभ मिलेगा और मेलार्थियों को 1 दिन अतिरिक्त मिल सकेगा मेले का आनंद। मेले के बढ़ाए गए दिवस पर यानि 25 अक्टूबर बुधवार रात्रि को मीरा रंगमंच पर बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए डांडिया नाइट का आयोजन होगा।