मध्य प्रदेश का चुनाव हुआ रोचक
शत्रुघन प्रताप पाल - सक्सेस मीडिया न्यूज-------------------------------------------------------चित्रकूट 25 अक्टूबर 2023 । आगामी नवम्बर मे होने होने वाला मध्य प्रदेश का चुनाव और भी दिलचस्प होता जा रहा रहा । यह चुनाव जितना सभी पार्टीयो के लिए खाश है उतना ही इन राज्यो की जनता के लिए भी सोचने के लिए मजबूर कर दिया । कि आखिर अपना मत दे तो दे किसको । क्योकि कोई भी पार्टी इस समय कमजोर नही है । सभी पार्टीयो ने अपने मजबूत और जिताऊ प्रत्याशियो को मैदान मे उतारा । अब बात करे मध्य प्रदेश के सतना की तो सतना मे इस बार भाजपा के लिए बहुजन समाज पार्टी रोडा़ बन सकती है । सीधी जिला मे जहाँ भाजपा कांग्रेस मे सीधी टक्कर है तो वही आम आदमी पार्टी भी इन दोनो पार्टी से कम नही है । सीधी की जनता की माने तो इस बार भाजपा का पत्ता साफ हो जाएगा । और कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है । लेकिन सीधी जिला भाजपा,कांग्रेस और आप मे कांटे की टक्कर होगी । कुछ लोगो का तो यह भी कहना है । कि हो सकता है इस बार नई पार्टी का सांसद बने मतलब इसका सीधी की जनता सीधे सीधे आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी की ओर संकेत कर रही है