मोटरसाईकल अनियंत्रित होकर गिरा एक की मौत एक घायल
गुमला/घाघरा÷थाना क्षेत्र के लोहरदगा-गुमला नेशनल हाइवे पर नवडीहा पुल के समीप मोटरसाईकल अनियंत्रित होकर गिर पड़ी जिससे मोटरसाईकल पर सवार महिला की मौके पर मौत हो गई जबकि बाईक चालक घायल हो गया ! जानकारी के अनुसार लोहरदगा के कुलदीप राम व बबिता देवी दोनो बैंक के कार्य से गुमला गए थे और लोहरदगा लौट रहे थे , इसी क्रम में नौडीहा पुल के समीप अचानक मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई जिससे दोनो गिर गए घायलों को सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र घाघरा लाया गया जहां डॉक्टरों ने बबिता देवी को मृत घोषित कर दिया एवं कुलदीप राम को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु उसे सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया।
घाघरा गुमला से अरविन्द यादव की रिपोर्ट