logo

Google Pay दे रहा जबरदस्त दिवाली ऑफर, छोटे से काम के बदले में मिलेगा 501 का शगुन

Google Pay App: गूगल पे पर बेहतरीन दिवाली ऑफर आया है, जिसमें आपको 501 रुपये का शगुन मिल सकता है. इसे पाने के लिए आपको GPay App पर कुछ चैलेंज पूरे करने होंगे. अगर आप ये चैलेंज पूरा करने में सफल रहते हैं तो Google Pay Reward के तौर पर आपको 501 रुपये का शगुन मिल जाएगा.

लोकप्रिय पेमेंट ऐप Google Pay ने दिवाली पर शगुन देने का पूरा इंतजाम कर लिया है. शानदार रिवॉर्ड्स के लिए मशहूर फिनटेक ऐप पर आप भी शगुन पा सकते हैं. दिवाली के मौके पर कंपनी आपको 501 रुपये का शगुन देगी. हालांकि, इसके लिए आपको कुछ चैलेंज पूरे करने होंगे. अमेरिकी कंपनी पेमेंट ऐप पर फेस्टिवल सिटी प्रोमोशन चला रही है. इसमें कुछ चैलेंज दिए जाएंगे. ये चैलेंज कैसे होंगे और इन्हें कैसे पूरा किया जाएगा इसकी जानकारी हम आगे दे रहे हैं.

18
4335 views