एटा के जख्मी लाल ने देश और एटा जनपद का नाम किया रोशन
*ETAH:: एटा के जख्मी लाल ने देश और एटा जनपद का नाम किया रोशन चीन की धरती पर लक्ष्य भेदकर कास्य पदक जीता है, देश का नाम रोशन किया है, देश के प्रधानमंत्री ने ट्वीटर पर बधाई दी है, उनके घर पर लोगो का बधाई देने वालो का लगा ताता, एटा से बिपिन कुमार की रिपोर्ट....*