logo

*नगर के शिव गोपाल घाट के तट पर एक युवती का शव पानी में बहता मिला*

जौनपुर। नगर कोतवाली अंतर्गत जोगियापुर शिव गोपाल घाट के पास गोमती नदी में एक युवती का शव पानी में बहता हुआ घाट के किनारे लग गया। शव को देख क्षेत्र में सनसनी मच गई, तभी क्षेत्रीय लोगों ने 112 डायल पुलिस को सूचना दिया।

शव के मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर 112 पुलिस एवं क्षेत्राधिकारी नगर सुशील कुमार सिंह, सरायपोख्ता चौकी प्रभारी संतोष पाठक, पुरानी बाजार चौकी प्रभारी ओम प्रकाश वर्मा, कोतवाली अंतर्गत सरायपोख्ता कोबरा पुलिस पहुंच गई। परिजनों ने शव की पहचान रवीना पुत्री प्रदीप कुमार उम्र लगभग 17 वर्ष पुराना पानदरीबा प्रेमराजपुर थाना कोतवाली जौनपुर के रूप में की।

परिजनों ने बताया कि, ‘युवती की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। उसे दौरा भी पड़ता था और युवती तीन दिन पहले नौ अगस्त को पूर्वाह्न लगभग 11 बजे पुराना पानदरीबा प्रेम राजपुर के निकट गोमती नदी में डूब गई।
 पुलिस द्वारा उक्त मृत युवती की तलाश गोताखोर द्वारा लगातार करायी जा रही थी, किन्तु आज  सुबह पांच बजे उक्त युवती का शव नगर के शिव गोपाल घाट जोगियापुर के किनारे पाया गया।

मौके पर पहुँची पुलिस द्वारा उक्त युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

144
20963 views