logo

कान में ब्लूटूथ का मिनी डिवाइस, एडमिट कार्ड में भी 'खेल'... यूपी PET एग्जाम में मुन्नाभाइयों की चालबाजियां

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से यूपी पीईटी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. सरकारी नौकरी की अर्हता के लिए होने वाली दो दिवसीय इस परीक्षा में राज्य में कई मुन्नाभाई धरे गए हैं. पीईटी एग्जाम क्लीयर करने के लिए परीक्षार्थी और सॉल्वर अलग-अलग टेक्निक अपना बना रहे हैं तो यूपी एसटीएफ ने भी इसका तोड़ निकाल लिया है.

सॉल्वर कान में ब्लूटूथ लगवाकर एग्जाम पेपर सॉल्व करा रहे हैं तो कहीं एडमिट कार्ड में खेल कर एग्जाम पास कराने की फीस ली जा रही है. दरअसल परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड में फोटो बदलकर सॉल्वर को एग्जाम हॉल में बैठा दिया जाता है, जोकि पेपर सॉल्व करता है. हालांकि एसटीएफ इन सॉल्वर गैंग से एक कदम आगे चलती है और एग्जाम होने से पहले ही 50 मुन्नाभाई धर लिए गए हैं. इसी तरह ग्रेटर नोएडा के तिलपता गांव में स्थित आदर्श इंटर कॉलेज में शनिवार को एग्जाम के दौरान दूसरे की जगह एग्जाम दिलवाने के आरोप में लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फोटो मैच नहीं होने पर आरोपी जांच के दौरान पकड़े गए हैं. जिसके बाद सॉल्वर और रजिस्टर्ड परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया.

126
13589 views