
86 वर्षीय हाजी सैयद नजफ़ अली ने दी कोरोना को दी मात, घर पहुंचने पर किया फूलों से स्वागत
कानड़ (शाजापुर)। नगर में वार्ड क्रमांक 7 के निवासी 86 वर्षीय सैयद नजफ अली व नासिर अली को 10 दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव होने पर उपचार के लिए उन्हें जिला चिकित्सालय आगर ले जाया गया था। दोनों मरीज कोरोना से जंग जीतकर सोमवार को अपने निवास स्थान कानड़ आए।
कोरोना को मात देकर लौटे हाजी नजफ अली व नासिर अली दोनों का घर पहुंचने पर इष्ट मित्रों द्वारा फूल बरसा कर व तालियां बजाकर जोरदार ढंग से स्वागत किया गया। इस अवसर पर ओम पालीवाल, सैयद मुशर्रफ हुसैन, सैयद साकिर हुसैन, रउफ भाई आदि मौजूद थे।
नगर में नहीं हैं सक्रिय मामले
जिला मुख्यालय में जिला अस्पताल से सोमवार को दो कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर को लौटे हैं। इस के साथ ही कानड़ नगर अब कोरोना के सक्रिय मरीजों से मुक्त हो गया है। अभी तक नगर से छह कोरोना मरीज मिले हैं, जो सभी कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से लड़कर कोरोना को मात देकर तथा स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। कोरोना को मात देने वाले लोगों के चेहरे पर खुशी का माहौल था। घर लौटने पर सभी का परिवारवालों व मित्रों द्वारा सभी का जबरदस्त स्वागत किया।