अहीर सेना की जिला स्तरीय बैठक 5 नवम्बर को
अरविन्द यादव/गुमला: अहीर सेना गुमला का जिला स्तरीय बैठक का आयोजन 5 नवम्बर रविवार को सुबह 10 बजे से ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल टैसेरा में किया गया है, इस बाबत जानकारी देते हुए अहीर सेना के रवींद्र गोप ने बताया कि अहीर सेना के बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन विस्तार ,कार्यकारणी समिति का गठन करना ,सदस्यों की जिम्मेदारियां सुनिश्चित करना ,जिला स्तरीय सम्मेलन के लिए रणनीति तैयार करना ,अहीर सेना के उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास करना। जनगणना कार्य में कैसे तेजी लाई जाए एवं सभी अहीर बंधुओं को एकसूत्र में जोड़ने के लिए क्या प्रयास किया जाए इसपर विस्तृत रूप से चर्चा करना ही बैठक का मुख्य उद्देश्य है । रविंद्र गोप ने इस बैठक में अहीर सेना के सभी सदस्यों के साथ-साथ जिले के सभी यादवों को पहुंचने के लिए आग्रह किया है।