logo

चाईबासा ग्वाला पट्टी में खुला नया व्ययामशाला

चाईबासा-ग्वाला पट्टी में खुला नया व्यामशाला जिसका संचालन वतन यादव के द्वारा किया जा रहा है।
आज चाईबासा पूर्व विधायक जवाहरलाल बानरा ने व्यायाम शाला का अवलोकन किया यह व्यायाम शाला अति आधुनिक उपकरणों से लैस है पूर्व विधायक ने कहा कि चाईबासा के लो लिए यह बहुत अच्छा अभी हम साल साबित होगा क्योंकि यहां जितने उपकरण रखे गए हैं सभी का लाभ लोग ले पाएंगे आज व्यक्ति स्वस्थ रहने के लिए निरंतर योग व्यायाम की ओर आकर्षित हो रहा है इस बीच में व्यायामशाला खोलना चाईबासा के लिए अच्छी सूचना है स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास होता है और स्वस्थ व्यक्ति स्वस्थ समाज की कल्पना करता है व्यामशाला भ्रमण में प्रताप कटियार महतो राकेश पोद्दार पिंटू प्रसाद दिलीप साव जय प्रकाश दास वंशी यादव मनोज अजाद सम्मिलित थे।

0
121 views