कांग्रेस प्रत्याशी विकास चौधरी आज भरेंगे नामांकन
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी करेंगे शिरकत
किशनगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी विकास चौधरी शनिवार को नामांकन दाखिल करेंगे । इस अवसर पर रविंद्र रंगमंच मैदान पर आम सभा का आयोजन भी किया गया है । जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शिरकत करते हुए आमजन को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पीटीएस ग्राउंड में हेलीकॉप्टर से उतरकर सीधे रविंद्र रंगमंच मैदान पहुंचेंगे। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी विकास चौधरी के समर्थन में रविंद्र रंगमंच मैदान से नामांकन रैली निकाली जाएगी जो शहर के मुख्य बाजारों से होती हुई एसडीएम कार्यालय पहुंचेगी। जहां पर विकास चौधरी अपना नामांकन दाखिल करेंगे।