
नई पहल परियोजना के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय समितियां (सीडब्लूपीसी, एसएमसी व पीआरआई) को सक्रिय करने एवं बाल अधिकारों के संरक्षण एवं बच्चों के नेतृत्व विकास
आज एक्शनएड द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से संचालित 'नई पहल परियोजना' के अंतर्गत निर्धारित ब्लॉक स्तरीय समितियां (सीडब्लूपीसी, एसएमसी व पीआरआई) को सक्रिय करने एवं बाल अधिकारों के संरक्षण एवं बच्चों के नेतृत्व विकास हेतु जागरूकता बैठक का आयोजन बहादुरपुर विकासखंड के ग्राम गुलालपुर पंचायत भवन व कांदी ग्राम के पंचायत भवन पर एक्शनएड के जिला समन्वयक रवि कुमार के द्वारा वालिंटियर सोनम कनौजिया व शिवांगी सिंह के सहयोग से किया गया ।
इस बैठक में एक्शनएड द्वारा नई पहल परियोजना पर किशोरियों ने अपनी समझ व अनुभावों को साझा करते हुए बैठक की शुरुआत की गई,
जिसके बाद जिला समन्वयक रवि के द्वारा बाल संरक्षण संबंधित मुद्दों में एसएमसी के कार्यों जैसे कि आउट आफ स्कूल बच्चों का चिन्हांकन कराकर बच्चों का नामांकन किया जाए और विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए की जिन बच्चों का नामांकन किया गया है उनकी नियमित उपस्थिति भी कराई जाए, साथ ही विद्यालय में नियमित कक्षाएं व पठन-पाठन का माहौल बने साथ ही बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा सुगम वातावरण बनाया जा सके जिसमें विद्यालय के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय प्रताप सिंह व कांदी की प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापिका साधना राय ने नियमित बैठकें होने का आश्वसन दिया।
ग्राम /ब्लॉक/ जिला स्तरीय बाल कल्याण संरक्षण समिति की जानकारी देते हुए रवि कुमार ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन समिति के अनुसार ही इसकी भी नियमानुसार बैठकें सुनिश्चित की जाएं जिसमें बाल संरक्षण संबंधित मुद्दों बाल श्रम उन्मूलन, बाल विवाह पर रोकथाम, बाल हिंसा, यौन हिंसा, बाल तस्करी को रोका जा सके, लैंगिक भेदभाव को दूर किया जा सके और स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन करके बाल अधिकारों को संरक्षित किया जा सके।
जिसमें गुलालपुर ग्राम प्रधान उदय भान कुशवाहा व कांदी ग्राम प्रधान सरस्वती देवी के द्वारा बाल संरक्षण समिति को पुनः सक्रिय करने की सहमति जताई तथा जल्द ही बाल सभा का गठन कराकर बाल मैत्री गांव बनाने के प्रयास की बात कही।
महिला/ किशोरी सशक्तिकरण हेतु महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा मिशन शक्ति व मिशन वात्सल्य योजना (SDG) के लक्ष्यों पर चर्चा की गई और महिला हेल्पलाइन की जानकारी दी गई।
अंत में समाजिक सुरक्षा संबंधी शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे की बाल श्रमिक विद्या योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, छात्रवृत्ति तथा स्पाॅसंरशिप योजना व अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
जागरुकता बैठक में दोनों ग्राम पंचायत के प्रधान, विद्यालय अध्यापक, एसएमसी सदस्यों, बाल संरक्षण समिति, किशोरी बालिकाओं, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने प्रतिभाग किया।