logo

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बूढ़े बालाजी पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत समस्त गर्भवती महिलाओं की निशुल्क जांच की गई।

गुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट

गुना । शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बूढ़े बालाजी पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत समस्त गर्भवती महिलाओं की निशुल्क जांच की गई।पहली एवम टीकाकरण किया गया । इस अवसर पर आशा कार्यकर्ता श्रीमती शिल्पा कदम,श्रीमती पिंकी चौहान,श्रीमती सुनीता जैन, श्रीमती रचना कुशवाह, द्वारा सभी गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य केंद्र बूढ़े बालाजी पर लाया गया । एवं उनकी निशुल्क जांच कराई गई एवम टीकाकरण करवाया गया। इस अवसर पर स्टाफ नर्स वर्षा कटरे द्वारा 35 गर्भवती महिलाओं की ब्लड प्रेशर की जांच की गई। 30 डायबिटीज, एवम एचबी की जांच की गई। इसी क्रम में एएनएम श्रीमति उमा ठाकुर द्वारा 35 से अधिक गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। एवम टीकाकरण किया गया । स्टाफ नर्स कुमारी प्रियंका मरावी एवम वर्षा कटरे द्वारा 10 गर्भवती महिलाओं का ब्लड सैंपल लिया गया। डॉक्टर रामवीर सिंह रघुवंशी मेडिकल ऑफिसर द्वारा 125 रोगियों का निशुल्क उपचार किया गया। इस अवसर पर स्टाफ नर्स श्रीमती निधि श्रीवास्तव श्रीमती कविता धाकड़ श्री सौरभ रघुवंशी मेहरबान अहिरवार आदि स्टाफ मौजूद रहे ।

0
6525 views
  
1 shares