logo

चहनियां चंदौली यू०पी०



Homeसकलडीहा
बृजनन्दनी ग्लोबल एकेडमी ने करायी रंगोली प्रतियोगिता
रंगोली प्रतियोगिता में ब्लू हाउस के बच्चों ने यातायात सुरक्षा, रेड हाउस ने उभरता भारत, येलो हाउस ने अनेकता में एकता, ग्रीन हाउस ने चंद्रयान-3 आदि थीम बच्चों ने अपनी रंगोली सजा रखी थी। रंगोली बच्चों ने सुंदर तो बनाई ही थी।
By Chandauli Samachar Nov 9, 2023, 20:38 IST

बच्चों ने अपनी कला से मोहा अतिथियों का मन

बच्चों ने तैयार की थी मनमोहक झांकी

निदेशक डॉ. अखिलेश अग्रहरि बोले- ऐसे आयोजन से निखरती है प्रतिभा


चंदौली जिले के चहनिया इलाके में बृजनंदनी ग्लोबल एकेडमी में रंगोली प्रतियोगिता एवं दिया मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा मनमोहक झांकी ने सबको आकर्षित किया। राम लक्ष्मण सीता हनुमान और लक्ष्मी गणेश के रूप में सजे बच्चे सबको अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे।


कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक डॉ. अखिलेश अग्रहरि ने ईश्वर स्वरूप में सजे बच्चों का पूजन करके किया। रंगोली प्रतियोगिता में ब्लू हाउस के बच्चों ने यातायात सुरक्षा, रेड हाउस ने उभरता भारत, येलो हाउस ने अनेकता में एकता, ग्रीन हाउस ने चंद्रयान-3 आदि थीम बच्चों ने अपनी रंगोली सजा रखी थी। रंगोली बच्चों ने सुंदर तो बनाई ही थी। साथ ही जिस तरह से वे उसके बारे में लोगों को बता रहे थे, वो काफी अद्भुत रहा। छोटे छोटे रंग बिरंगे दिए जो बच्चों के द्वारा बनाए गए थे वो मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र बने रहे।


Brijnandini Global Academy

इस अवसर पर निदेशक अखिलेश अग्रहरि ने कहा कि दीवाली का ये पर्व हर्षोल्लास का पर्व है। इस मौके पर बच्चों के द्वारा जो कार्यक्रम आज किया गया है, वो समाज को एक अच्छा संदेश देने का प्रयास किया गया है। बृजनंदनी समूह बच्चों को उनकी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए ऐसे आयोजनों को हमेशा से करता आ रहा है।


Brijnandini Global Academy

यातायात पुलिस से एलबी पांडेय के द्वारा बच्चों के प्रयास को सराहते हुए यातायात संबंधित जानकारी बच्चों को दी गईं।

इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष, प्रधान नौबतपुर समेत कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति बनी रही। इस अवसर पर नदीम खान, दीपक मिश्रा, प्रेमशंकर पाल, डॉ. एनपी सिंह, साजन जायसवाल, अंकित, विकास, वेद, कुलप्रीत, नमिता, श्रेया, जितेंद्र, प्रीति, बबिता विल्सन, अजय मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।

0
14289 views