logo

यह है सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति

*उत्तर प्रदेश* *उन्नाव*


*यह सरकार की जीरो टॉलरेंस*

*उन्नाव भूमि अभिलेखागार में बाबू पद पर तैनात विनोद कुमार का रुपए लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल*

सूत्रों के मुताबिक विनोद कुमार ने हर एक काम के रेट फिक्स किये प्रति आवेदन 100 रुपए अर्जेंट के 500 है

देखना होगा कि उन्नाव तेजतर्रार न्याय प्रिय डीएम साहब अपूर्वा दुबे इस भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्यवाही क्या करती है

रिकॉर्ड रूम से फाइल निकलवाई जाती है ₹100 लेते हैं जो 10 दिन बाद भेजते हैं तहसील और अर्जेंट निकलओगे तो 500 लेते हैं तब भेजते हैं तुरंत और अगर किसी में पैसा ना दो तो फाइल जाने में महीना लग जाता है
नक्श की नकल लेने जाओ तो कहते हैं हजार रुपए पड़ेंगे
जो प्राइवेट कर्मी महेश से धन उगाही करवाते हैं
जबकि जिले की तेज तर्रार अपूर्वा दुबे के होते हुए

जिसमें प्राइवेट कर्मी महेश जो 10 साल से रिकॉर्ड रूम में तैनात है शासन की छवि धूमिल कर रहा है

0
3088 views