T-10 Cricket Tunnament win by Rahul 11 in Rageli Nepal
विदेश - रंजनी रंगेली नेपाल में हो रहे टी10 किक्रेट टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबले में राहुल 11 ने CSK रंगेली को पराजित करते हुए फाइनल मुकाबले का किताब अपने नाम कर लिया। राहुल 11 के ओर से सचिन ने धमाकेदार शुरुआत 13 बल में 48 रन बनाए।
नितेश सहनी 5 बल में 29 रन बनाकर नाबाद रहे। 128 रन का पिछा करते हुए 72 रनों पर अल आउट हो गई।