logo

गरीब की बेटी की शादी में मदद के लिए उठे हाथ, खाद्य सामग्री कराई मुहैया

बकेवर/फतेहपुर
देवमई विकास खण्ड के गांव सरांय महमूदपुर की प्रधान मीना चक्रवर्ती के पति व प्रधान प्रतिनिधि अजय कुमार ने मानवता की मिशाल पेश की है।
जिन्होंने गाँव के ही अब्दुल रहीम की बेटी की शादी के लिये खाद्य सामग्री देकर गरीब की मदद की। अब्दुल रहीम ने बताया कि प्रधान पति अजय कुमार असहाय व गरीबों की बेटियों की शादी में अक्सर अनुदान व खाद्य सामग्री देकर मदद करते रहते है और जो गरीबों का सहारा बनते है। आज भी कुछ लोग ऐसे हैं जो गरीब, जरूरतमंद और बेसहारा की मदद करते हैं। वहीं अब्दुल रहीम ने समाजसेवी अजय कुमार का शुक्रिया अदा किया।

135
6558 views