logo

छठ पूजा उगते सूर्य आराधना के साथ संपन्न

पूर्ववर्ती बिहार एवं उत्तर प्रदेश निवासियों द्वारा मनाएं जाने वाला सूर्य आराधना का कठोर तपस्या वाला व्रत छठ पूजा आज संपूर्ण, बिहार निवासी मिथिलांचल मिथिला दर्पण के अध्यक्ष श्री अद्वित्य ठाकुर श्रीमन जी द्वारा बताया गया कि, डुबते से उगते सूर्य आराधना का कठिनतम व्रत, आज उगते सूर्य आराधना के साथ संपन्न हुआ, देश के विभिन्न हिस्सों में गांवों शहरों में अपने अपने व्यवस्थाओं अनुरूप नदी तालाब कुंडों में कल शाम डुबते आज सवेरे सवेरे उगते सूर्य की उपासना आराधना के साथ संपन्न हुआ, कोटा शहर में किशोर पुरा मुक्तिधाम में, भीतरिया कुंड, इत्यादि विभिन्न क्षेत्रों में, सम्पन्न हुआ।

147
5529 views