logo

ई-वोटर्स टाईम्स न्यूज के चुनाव पूर्व सर्वे में बूंदी शहरी मतदाताओं 71% के साथ अशोक डोगरा बने पहली पसंद

ई-वोटर्स टाईम्स न्यूज के द्वारा बूंदी शहर में करवाए गए चुनाव पूर्व अनुमान सर्वे 71% मत शेयर के साथ भाजपा प्रत्याक्षी अशोक डोगरा शहरी मतदाताओं की पहली पसंद बने राष्ट्रवाद, सनातन, विदेश में भारत के बड़ते प्रभाव जेसे मुद्दों के साथ शहरी मतदाताओं का रुझान भारतीय जनता पार्टी की और दिखा विधानसभा चुनाव 2023 के शुरुवाती माहोल में भाजपा के बागी निर्दलीय प्रत्याक्षी रुपेश शर्मा के पक्ष शहरी मतदाताओं कुछ रुझान नजर आया था परन्तु भाजपा द्वारा किये गये बेहत्तर डेमेज कंट्रोल से चुनावी माहोल को पलटकर रख दिया है अभी चुनावी माहोल पूर्णरूप से भाजपा के पक्ष में नजर आ रहा है | सर्वे में सेम्पल साईज कुल मतदाताओं का 10% लिया गया | यह सर्वे चुनाव पूर्व एक अनुमान मात्र है |

108
2860 views