
छठ पूजा पर खू/नी खे/ल, सनकी आशिक ने एक ही परिवार के 6 लोगों को मा/री गो/ली, 3 की मौ /त
बिहार के लखीसराय में सोमवार 20 नवंबर की सुबह छह लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग हो गई. इस घटना में दो व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. ये सभी एक ही परिवार के हैं. मरने वाले दोनों भाई थे. पीड़ित परिवार के घर से थोड़ी दूरी पर इस घटना को अंजाम दिया गया है. ये सभी लोग छठ घाट पर अर्घ्य देकर लौट रहे थे. रास्ते में सनकी आशिक ने इस घटना को अंजाम दे दिया. यह घटना कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ला के वार्ड नंबर 15 की है. सभी घायलों को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. घायलों में दोनों मृतकों की पत्नी, बहन और पिता शामिल हैं. इस गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना के बाद डीएम अमरेंद्र कुमार एसपी पंकज कुमार, एसडीओ निशांत कुमार सदर अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. मृतक में में शशिभूषण झा के पुत्र चंदन कुमार और राजनंदन कुमार शामिल हैं. जबकि जख्मी में प्रीति झा, लवली झा, दुर्गा कुमारी एवम शशिभूषण झा शामिल हैं. जानकारी के अनुसार जख्मी में प्रीति झा, लवली झा और दुर्गा कुमारी की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
G2N BiHaR/REPORTER/S.K. SHARMA