logo

योगी बोले- कांग्रेसी कहते थे राम-कृष्ण हुए ही नहीं: लालसोट में कसा तंज - यानी सबसे पहले कांग्रेसी ही पैदा हुए थे

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दौसा
जिले के लालसोट में भाजपा प्रत्याशी रामबिलास
मीणा के समर्थन में जन सभा की। इस दौरान उन्हं
कांरग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा और
बीजेपी के पक्ष में मतदान की अपील की।योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए
कहा- याद करिए कि कांरग्रेस की सरकार ने यहां पर रामनवमी को कप्यू लगा दिया था। कांग्रेस के लोग कहते थे राम और कृष्ण हुए ही नहीं। यानी ये राम और कृष्ण के अस्तित्व पर प्रश्न खड़ा करके हम सब की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते थे।
हमारे तो प्रत्याशी का नाम ही रामबिलास है। हमारा
संबोधन ही राम-राम है। गांधी जी ने भी अंतिम समय हे राम कहा था, मगर कांग्रेसी कहते हैं कि राम थे ही नहीं। यानी सबसे पहले ये कांग्रेसी ही पैदा हुए थे। उससे पहले तो कुछ नहीं था। इससे बड़ा झूठ और क्या हो सकता है।यूपी सीएम ने कहा- कांग्रेस केवल माफिया पालती है। बजरी माफिया, खनन माफिया, भू-मारफिया, पशु
माफिया और अपराध में सरकार के संरक्षण में बढ़े
हए माफिया और इन्हीं माफियाओं का इलाज हम
उत्तर प्रदेश में कर रहे हैं। अच्छा लगता है न जब
माफिया का इलाज उत्तर प्रदेश में होता है।
यूपी के मुख्यमंत्री दोपहर 1:15 बजे लालसोट पहुंचे। इस दौरान दौसा सांसद जसकौर मीणा और बीजेपी प्रत्याशी रामबिलास मीणा ने स्वागत किया। 20 मिनट सभा को संबोधित करने के बाद सीएम योगी वहां से निकल गए।

105
8878 views