logo

नोवाक जोकोविच 7वीं बार एटीपी फाइनल्स चैम्पियन

सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने 7वीं बार एटीपी फाइनल्स का टाइटल अपने नाम किया।
36 साल के जोकोविच ने फाइनल में इस ईयर एंडिंग टूनर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में इटली के जैनिक सिनर को लगातार सेट में शिकस्त दी।
जोकोविच सबसे ज्यादा बार इस टूर्नामेंट का टाइटल (7 बार) जीतकर रोजर फेडरर (6 बार) को पीछे छोड़ा।

एटीपी फाइनल्स

एटीपी टूर की सीज़न-एंडिंग चैंपियनशिप है ।
इसमें शीर्ष आठ एकल खिलाड़ी और शीर्ष आठ युगल टीमें शामिल होती हैं।

शुरुआत : 1970
प्राइज मनी : 4.4 मिलियन डॉलर (करीब 37 करोड़ रुपए)

.वर्तमान विजेता
एकल विजेता : नोवाक जोकोविच (सर्बिया)
डबल विजेता : राजीव राम जो सैलिसबरी (संयुक्त राज्य अमेरिका)

4
5245 views