राजस्थान मे मारवाड़ जक्शन विधानसभा मे निर्दलीय उमीदवार इन्दर सिंह का प्रचार जोर चोर चल रहा है
राजस्थान के मारवाड़ जक्शन विधानसभा सभा चुनाव मे अबकी बार कांग्रेस और भाजपा की टकर के बिच एक निर्दलीय उमीदवार ने सबको जाकजोर के रख दिया कांग्रेस और भाजपा मे खलबली मची हुई है की अब किया होगा आपको बता दे की निर्दलीय उमीदवार इन्दर सिंह ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद सरकारी अध्यापक की नौकरी से इस्तीफा देकर जनता की सेवा करने का संकलप लिया है बचपन से हि आरएसएस मे रूचि रखने वाले इन्दर सिंह आरएसएस मे अभी पदों पे भी कारकर्ता का कार्य कर सुके है उन्होंने विवाह नहीं नहीं किया है उनका उदेश्य है की एक तपस्वी जीवन जीके के जनता की सेवा करनी है मारवाड़ विधानसभा मे उनके खड़े होने पे ख़ुशी की लहर उमड़ पड़ी है हर गांव मे लोग उनसे जुड़ के अपने आप को गर्व महसूस कर रहा है