logo

ई-पेपर Join करें वीडियो शॉर्ट्स इजराइल-फलीस्तीन संघर्ष वाइब्रेंट गुजरात निखरदा पंजाब म.प्र. - देश का गौरव मैसी फर्ग्यूसन क्या खरीदें HINDI NEWS छठ पूजा के बाद सिवान जंक्शन पर बढ़ी यात्रियों की भीड़, अगले 25 दिनों तक ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं

सिवान। लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न होने के बाद बुधवार से दूसरे राज्यों में रहकर अपनी जीविका चलाने वाले लोग वापसी करने लगी। इस कारण जंक्शन होकर दिल्ली, कोलकाता और मुंबई की तरफ जाने वाली ट्रेनों में भीड़ काफी बढ़ गई है।

बुधवार को सीवान जंक्शन से होकर गुजरने वाली वैशाली सुपरफास्ट, बिहार संपर्क सुपरफास्ट सहित अन्य स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों की बेतहाशा भीड़ रही। प्लेटफार्म पर सुबह से ही यात्रियों का आना-जाना लगा रहा। वहीं, जंक्शन होकर कोलकाता, रांची, गुवाहाटी, डिब्रूगढ़ सहित अन्य जगहों पर जाने वाली ट्रेनों में सवार होने के लिए यात्रियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

ट्रेनों में अगले 25 दिनों तक कंफर्म टिकट नहीं
ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों की समस्या अगले 25 दिनों तक कम नहीं होने वाली हैं। आने वाले दो सप्ताह बाद ही लंबी दूरी की ट्रेनों में कंफर्म बर्थ मिलने की कुछ उम्मीद है। वहीं, इस माह अगर टिकट वेटिंग में है तो उसके कंफर्म होने की उम्मीद भी कम है।

बता दें कि छठ समाप्ति के बाद दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, पंजाब, अमृतसर, जाने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ चल रही है। छठ समाप्त होने के साथ ही दूसरे राज्यों में काम करने वाले लोग लौटने लगे हैं।

टिकट काउंटर पर लगी भीड़
बुधवार को सुबह से ही जंक्शन स्थित टिकट काउंटर पर जनरल टिकट के लिए लंबी लाइन लगी हुई थी। यात्री विभिन्न ट्रेनों में जनरल टिकट के लिए अपनी-अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। हालांकि, उनकी सुरक्षा एवं लाइन लगने के लिए जीआरपी तैनात थी।

अलर्ट रही आरपीएफ एवं जीआरपी की टीम
बता दें कि सुबह से ही आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा एवं जीआरपी थानाध्यक्ष अशोक सिंह अपने टीम के साथ प्लेटफार्म का गश्त कर रहे थे। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए हर जगहों पर जवानों की तैनाती की गई थी। जीआरपी एवं आरपीएफ द्वारा हेल्प डेस्क भी बनाया गया है।

113
3511 views