logo

9th नेशनल गेम्स अंडर-19 उत्तर प्रदेश फुटबॉल की टीम की घोषणा हुई

इस साल U19 राष्ट्रीय खेल धर्मशाला हिमाचल प्रदेश में हो रहे हैं जिसमें अलग-अलग राज्य की टीमें भाग लेंगी उत्तर प्रदेश को ग्रुप ए में रखा है
टीम के सदस्य विनय और सचिन ठाकुर ने नेशनल गेम्स धर्मशाला के लिए अंडर-19 फुटबॉल टीम की घोषणा की टीम में साहिल राज, दिव्यांशु सिंह,गोरव सिंह, अंश राघव, प्रभप्रीत सचदेवा, हरसिमरन सिंह,ओजस बंसल, दिव्यम शर्मा, माधव शर्मा, विश्वाश डिंपल, रविकांत सिंह.
सचिन ने पूरे 11 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की। इस साल का कैप्टन दिव्यांशु सिंह को बनाया जा रहा है वाइस कैप्टन के लिए ओजस बंसल को बनाया गया
मुख्य कोच -सतीश उपाध्याय सहायक प्रशिक्षक - दिव्यांशु सिंह प्रबंधक -विनय जेम सहायक प्रबंधक -रविकांत सिंह तकनीकी प्रमुख - दिव्यम शर्मा

27
3796 views