logo

ग्रामसेवक गजभिये की सरकार द्वारा ग्रामविकास अधिकारी के रूप में पदोन्नती

सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को हितग्राहियों तक पहुचाने में सक्रिय भूमिका निभाने वाले ग्रामसेवक एच पी गजभिये की सरकार द्वारा ग्रामविकास अधिकारी के रूप में पदोन्नति दी गईं।
गोंदिया पंचायत समिति अंतर्गत ग्रामपंचायत चंगेरा में कार्यरत ग्रामसेवक गजभिये को ग्राम प कामठा में ग्राम विकास अधिकारी के रूप में पदोन्नत कर नियुक्त किया गया। इस उपलब्धि पर चंगेरा ग्राप के सरपंच लालसिंग जैराम पंधरे ने अभिनंदन कर उनके उज्वल भविष्य की कामना की।

117
8265 views