logo

चहनियाँ से बलुआ थाना पुलिस ने एक सातीर चोर को किया गिरफ्तार

it chif.Anand.kumar,


चहनिया से पुलिस ने एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार

चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के चहनिया से पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है,जानकारी के लिए आपको बता दे की बीते 16/17 अगस्त को प्राथमिक विद्यालय बंशीपुर में अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक कक्ष, कक्षा 2 व आंगनबाड़ी कच्छ में ताला तोड़कर सामान जिसमें दो सीलिंग फैन, खेल सामग्री, शिक्षण सहायक सामग्री, 9 कुर्सी,वेटिंग मशीन,घड़ी,चाभी,स्लेट,आदि की चोरी हुई थी,जिसके संबंध में प्रधानाध्यापक संतोष कुमार मिश्रा ने थाना बलुआ में मुकदमा दर्ज कराया था।


संवाददाता,, आनन्द कुमार
इस चोरी को लेकर लगातार जांच पड़ताल की जा रही थी की मुख्य वीर की सूचना पर आज साक्ष्य संकलन के आधार पर चहनिया निवासी सतीश यादव को उक्त चोरी मामले में गिरफ्तार किया गया,जेल भेज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

0
0 views