logo

पंजाब में भी शुरू होगी मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना, सीएम मान और केजरीवाल दिखाएंगे हरी झंडी

चंडीगढ़: दिल्ली की तर्ज पर अब पंजाब में भी मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत होगी। पंजाब के सीएम भगवंत मान और दिल्ली के सीएम केजरीवाल आज इस यात्रा ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस योजना के तहत 50,000 से ज्यादा श्रद्धालु यात्रा करेंगे। बता दें कि 6 नवंबर को पंजाब कैबिनेट से मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना को मंजूरी मिली थी। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत श्री हजूर साहिब, श्री पटना साहिब, वाराणसी, मथुरा, वृंदावन और अजमेर शरीफ में रेलगाड़ी के द्वारा यात्रा करवाई जाएगी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल सोमवार को यात्रा ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

प्रकाश पर्व पर होगी शुरुआत
आज गुरु नानक जयंती और प्रकाश पर्व के मौके पर पंजाब में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत की जा रही है। ऐसे में पंजाब के लोगों के लिए सीएम भगवंत मान का यह एक तोहफा है। बता दें कि पंजाब कैबिनेट ने छह नवंबर इस मंजूरी दी थी। यह ट्रेन 27 नवंबर से 29 फरवरी तक के बीच चलेगी। इस यात्रा में 50000 श्रद्धालु धार्मिक स्थलों के दर्शन करेंगे। साथ ही इसके लिए 40 करोड़ रुपये का बजटीय आवंटन किया गया है। वहीं आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई का कहना है कि धार्मिक स्थलों के निशुल्क दर्शन कराने का मान सरकार का यह कदम सराहनीय है।

10
1811 views