logo

पटना के आई एम ए हॉल मे बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन रजि० सं० 2525/1981 का प्रदेश कार्य समिति की बैठक सम्पन्न/ दिनांक 1 दिसम्बर 2023 का हड़ताल स्थगित किया गया एवं राष्ट्रीय महासचिव विशम्भर वासु जी के द्वारा घोषित दिनांक 1 जनवरी 2024 से अनिश्चित कालीन हड़ताल करने का निर्णय ।

पटना के आई एम ए हॉल मे बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन रजि० सं० 2525/1981 का प्रदेश कार्य समिति की बैठक सम्पन्न/ दिनांक 1 दिसम्बर 2023 का हड़ताल स्थगित किया गया एवं
राष्ट्रीय महासचिव विशम्भर वासु जी के द्वारा घोषित दिनांक 1 जनवरी 2024 से अनिश्चित कालीन हड़ताल करने का निर्णय ।
*********************************
आज दिनांक 24-11-2023 को पटना के आई एम ए हॉल मे बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री बरुण कुमार सिंह के आहवाहन पर राज्य कार्य समिति सदस्य प्रतिनिधियों की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी जी ने किया संचालन प्रदेश महामंत्री बरूण कुमार सिंह के अनुरोध पर वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष सच्चिदानंद उपाध्याय के द्वारा किया गया
जिसमे ऑल इण्डिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव विशम्भर वासु के द्वारा फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन रजि० सं० 2525/1981 के प्रदेश महामंत्री बरुण कुमार सिंह को मान्यता प्रदान किए जाने एवं फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव विशम्भर वासु जी के द्वारा दिनांक 01 दिनांक 2023 से बिहार मे धरणा प्रदर्शन करने एवं राष्ट्रीय महासचिव विशम्भर वासु जी के द्वारा प्रदेश महामंत्री बरूण कुमार सिंह सहीत प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मान्यता दिए जाने पर प्रदेश कार्य समिति सदस्यो ने एक स्वर से राष्ट्रीय महासचिव विशम्भर वासु जी को समर्थन दिया गया था तथा राष्ट्रीय महासचिव विशम्भर वासु जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष कांचन मुर्ति जी, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ओंकारनाथ झा जी सहीत फेडरेशन के सभी राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी को समर्थन देते हुए जिन्दा वाद का नारा लगाया गया तथा एक स्वर से प्रदेश कार्य समिति सदस्यो ने राष्ट्रीय महासचिव विशम्भर वासु जी के द्वारा घोषित कार्यक्रम 01 जनवरी 2024 से 16 सुत्री माँग के समर्थन को बिहार स्तर से स्वीकार किया गया
बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश कार्यसमिति सहीत प्रदेश महामंत्री बरूण कुमार सिंह के आहवाहन पर बिहार के 38 जिला के 55 हजार जन वितरण विक्रेताओ के द्वारा होने वाला दिनांक 01 दिसम्बर 2023 से होने वाले अनिश्चित कालीन हड़ताल को प्रदेश महामंत्री बरूण कुमार सिंह के द्वारा स्थगित किया जाता है
एसोसिएशन के प्रदेश कार्यसमिति सदस्यो सहीत प्रदेश महामंत्री बरुण कुमार सिंह के द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय महासचिव विशम्मर वासु जी के द्वारा सभी राज्यो सहीत बिहार मे भी 01 जनवरी 2024 से देशभर के राष्ट्रीय महासचिव विशम्भर वासु के द्वारा देशभर के 5 लाख 38 हजार व बिहार के 55 हजार जन वितरण विक्रेता को 50 हजार रुपया मार्जिन मनी मासीक आमदनी सुनिश्चित कराने के लिय राष्ट्रीय स्तर पर 16 सुत्री माँग को पुरा कराने के लिय राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले अनिश्चित कालीन हड़ताल करने एवं दिनांक 16 जनवरी 2024 को नई दिल्ली के रामलीला मैदान से संसद भवन पर प्रदर्शन करने का समर्थन किया गया
एवं बिहार के स्तर से भी बिहार के मुख्यमंत्री के खिलाफ दिनांक 01 जनवरी 2024 से विहार के 38 जिला के 55 हजार जन वितरण विक्रेता के द्वारा 30 हजार रुपया मानदेय सहीत 300 रुपया डीलर मार्जिन मनी देने सहीत 8 सुत्री माँग के लिय अनिश्चित कालीन हड़ताल किए जाने की घोषना की गई है।
बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री बरूण कुमार सिंह के आहवाहन पर बिहार के 38 जिला के 55 हजार जन वितरण विक्रेता को 30 हजार रुपया मानदेय देने व खाधान्न मे दिल्ली 200 रुपया, हरियाना 200 रुपया , गोवा 250 रुपया डीलर मार्जिन के स्थान पर 300 रुपया प्रति क्विन्टल खाधान्न मे डीलर मार्जिन मनी दिया सहीत 8 सुत्री माँग को पुरा कराने के लिय माँग पुरा होने तक दिनांक 01 जनवरी 2024 से बिहार मे अनिश्चित कालीन हड़वाल किया जाएगा
उसके वाद भी राष्ट्रीय स्तर पर माँग पुरा नही होता है तो दिनांक 16 - जनवरी 2024 से राष्ट्रीय महासचिव विशम्भर वासु जी के आहवाहन एवं बिहार के प्रदेश महामंत्री बरूण कुमार सिंह के नेतृत्व मे नई दिल्ली के रामलीला मैदान से संसद भवन पर प्रदर्शन किया जाएगा ।
वैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री बरूण कुमार सिंह ने कहा कि बिहार राज्य स्तर बिहार सरकार के पास लगातार धरणा प्रदर्शन हड़ताल किया जाता रहा है लेकिन विक्रेताओ की माँग पर कोई आदेश नही देने के कारण विक्रेताओ मे आक्रोश व्याप्त है
इस लिय प्रदेश कार्यसमिति के द्वारा बिहार सरकार के खिलाफ दिनांक 01- जनवरी 2024 से माँग पुरा होने तक बिहार के 55 हजार जन वितरण विक्रेता के द्वारा अनिश्चित कालीन हड़ताल किया जाएगा एवं दिनांक 16 जनवरी 2024 से दिल्ली मे संसद भवन पर प्रदर्शन किया जाएगा
माँग इस प्रकार है
- बिहार के 55 हजार जन वितरण विक्रेता को गुजरात सरकार के तर्ज पर 30 हजार रुपया मानदेय दिया जाए, विक्रेता को दिल्ली सरकार - हरियाना सरकार के तर्ज पर 200 रुपया प्रति क्विन्टल के स्थान पर बिहार के विक्रेता को 300 रुपया डीलर मार्जिन मनी दिया जाए, पूर्व की भाँति अनुकम्पा पर अनुज्ञप्ति, निलम्बन आदेश , आश्रित एव नौमिनी को अनुज्ञप्ति मे साझेदारी बनाया जाए, कन्ट्रोल ऑडर 2001 एवं 2007 में निहित आदेश को लागू किया जाए , नया पॉस मसीन दिया जाए, राज्यस्थान सरकार के तर्ज पर कोरोना से मृत विक्रेता को 50 लाख रुपया मुआवजा दिया जाए,
वैठक को सम्बोधित प्रदेश पदाधिकारी
बरुण कुमार सिंह सच्चिदानंद तिवारी
प्रदेश महामंत्री प्रदेश अध्यक्ष
प्रदेश अध्यक्ष सच्चिदानंद विवारी, वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष सच्चिदानंद उपाध्याय , प्रदेश सहमंत्री श्रीकृषणा चौवे व मनोज कुमार सिंह प्रदेश कोषाध्यक्ष सह मिडिया प्रभारी मनोज कुमार, प्रदेश संगठन मंत्री महेन्द्र कुमार सिंह, सुर्यदेव पासवान , सुभाष चन्द्र गुप्ता, रामाकान्त , अशोक कुमार राय , दिनेश कुमार पाण्डे, राजीव कुमार चौधरी, शशीधर सिंह, सहीत सभी 38 जिला के जिला अध्यक्ष जिला महामंत्री, प्रखण्ड अध्यक्ष प्रखण्ड सचिव व सैकड़ो की संख्या मे सक्रिय जन वितरण विक्रेता प्रतिनिध उपस्थित हुए
भवदीय
बरुण कुमार सिंह प्रदेश महामंत्री
फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएश

0
993 views