logo

वनभूमी पर किया जा रहा था अवैध उत्खनन दबंगों ने किया वनकर्मियोंं पर हमला...

कलम संकल्प गुना
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू श्रीवास्तव

गुना। प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के बजरंगगढ़ थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम ओखरीखेड़ा पर दिनांक 30/11/2023 को दबंगों द्वारा वनभूमी पर अवैध उत्खनन किया जा रहा था। इसकी सूचना मिलते ही वनकर्मी जब पीएफ 141 गड़ला खेड़ा मंदिर पर पहुंचे तो जेसीबी मशीन से आरोपियों द्वारा अवैध उत्खनन किया जा रहा था लेकिन जब आरोपियों से वनपाल बाबूलाल धाकड़ द्वारा उक्त जगह के संबंध में पट्टे के कागज एवं खुदाई की परमिशन के कागज मांगे गए एवं उनकी जानकारी मांगी गई तो उन्होंने अपने नाम उदयभान पुत्र बाबूलाल यादव निवासी ओखरीखेडा एवं जेसीबी चालक अर्जुन पुत्र कैलाश भील निवासी भिलेरा बताया गया। जिस पर वनपाल बाबूलाल धाकड़ द्वारा द्वारा कार्यवाही करते हुए जेसीबी मशीन को जप्त कर लिया गया था लेकिन तभी अवैध उत्खनन करने वाले उदयभान यादव द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए वनपाल पर हमला कर दिया जिससे उन्हें काफी चोटे आईं जब अन्य वनकर्मियों रविंद्र रघुवंशी, दुर्गेंद्र जाट, इमरान खान, नंदकिशोर शर्मा, उमेश यादव, रवि रघुवंशी, भानु शर्मा, प्रहलाद शर्मा बीच बचाव करने आए तो तभी अन्य लोगों के द्वारा वनकर्मियों पर हमला कर दिया जिसमें उदयभान यादव के बेटे के द्वारा फरसे से जब हमला किया गया तो दुर्गेंद्र जाट वनरक्षक के पैर में जाकर लिखा। इस संबंध में वनपाल एवं वनकर्मियों द्वारा बजरंगगढ़ थाने में जाकर मामला दर्ज करवाया गया है।

इनका कहना है:-
वनकर्मियों पर हमला किया गया है जिस पर 5 व्यक्तियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

आकाश आर्य
बजरंगगढ़ थाना प्रभारी

वनपाल सहित वनकर्मियों पर वनभूमि पर अवैध उत्खनन करने वालों के द्वारा हमला किया है जिस पर संबंधित थाने में प्रकरण दर्ज करवा दिया गया है। विधिवत आगे की कार्यवाही की जाएगी।

अक्षय राठौर
वनमंडल अधिकारी गुना

0
1121 views