logo

पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से बेतरतीब खड़े हो रहे वाहन, इन्हीं से लगता है जाम

रिपोर्ट:- चरखी दादरी हरियाणा बाढडा:- शिव योगी।

बाढड़ा कस्बे में जाम की समस्या गंभीर होती जा रही है। पूरे कस्बे में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। कस्बे में मुख्य सड़क मार्गों पर प्रतिदिन जगह जगह जाम रहने के कारण आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दिन के समय मैन रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। जाम के कारण पैदल चलने वाले लोगों को भी दिक्कतें होती हैं। मुख्य क्रांतिकारी चौक से लेकर सभी छोटे व बड़े सड़क मार्गों को जाने वाले रास्तों पर अतिक्रमण बढ़ना व दूसरे शहरों से जाने वाले वाहनों के आवागमन के लिए पुख्ता प्रबंध ना होना जाम का मुख्य कारण है।

वाहनों की लग जाती है लंबी कतारें

बाढड़ा कस्बे के क्रांतिकारी चौक से लोहारू रोड, सतनाली रोड़,जुई रोड,पर हर रोज दोपहर के समय वाहनों की लंबी लाइनें लग जाती हैं। यहां यातायात सुचारू रखने के लिए कहीं भी पुलिस कर्मी चौकस नजर नहीं आते। सड़क पर बेतरतीब खड़े वाहन समस्या को ज्यादा बढ़ा रहे हैं। ऐसे वाहन चालकों पर कोई कार्रवाई ना होने से उनके हौसले बुलंद हैं और वे बेतरतीब वाहन खड़ा कर घंटों तक अपने कार्यों में लगे रहते हैं। सड़क के दोनों तरफ छोटे बड़े वाहन लगे रहते हैं। ऐसी स्थिति में जाम लगने पर पैदल चलने वाले लोगों को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ती है। सड़क पर आवाजाही के दौरान दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। जाम हटाने को लेकर मात्र खानापूर्ति ही की जाती है। कस्बे के मुख्य मार्गों पर नए नए होटल, रेस्तरां, बैंक, निजी बीमा कार्यालय और अस्पतालों की संख्या बढ़ गई है। लेकिन उन संस्थानों के पास पार्किंग के लिए आवश्यक जगह नहीं है।

बाक्स:-

बाढड कस्बे में पार्किंग की बड़ी समस्या है। पार्किंग का उचित स्थान नहीं होने के कारण लोग जहां जगह मिल जाए वहां दो पहिया वाहन खड़े कर चले जाते हैं। सड़क की साइड में ज्यादातर दो पहिया वाहन खड़े रहते हैं। ऐसे में सड़क से गुजरने वाले लोगों को परेशानी आती है। पूरे शहर में एक भी व्यवस्थित पार्किंग स्थल नहीं होने से दोपहिया और चार पहिया वाहन चालक भी परेशान हैं।

1
3314 views