logo

सूर्यपुत्री मां ताप्ती को ठंड से बचने के लिए पहनाए गर्म कपड़े

मध्य प्रदेश (मुलताई)
मौसम अचानक बदलने से कुछ दिनों से हो रही बारिश से अचानक ठंड बढ़ने लगी है,
दिन भर जहा सूर्य देव बदलो के बीच लुका छुपी खेलते रहे, वहीं देर शाम को पूरे शहर में घना कोहरा छा गया। जहा ठंड से बचने के लिए लोगो ने गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा लेना शुरू कर दिया वहीं मध्यप्रदेश के जिला बैतूल के उद्गम स्थल मुलताई में सूर्यपुत्री मां ताप्ती के मंदिर में पुजारियों ने भी मां ताप्ती को गर्म ऊनी कपड़े पहनाए।

मां ताप्ती को गर्म और ऊनी कपड़े पहना देख दर्शन करने आने वाले भक्त और श्रद्धालुओ मां ताप्ती के दर्शन गर्म कपड़ों के साथ दर्शन किए गए और साथ ही अन्य मंदिरों में भी भगवानों को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े पहनाए गए।

40
2950 views