मेहनत और लगन की कहानी: आदित्य कृष्ण सिंह की उड़ान भरी जिन्दगी
गोंडा जिला के ग्राम केशव नगर के रहने वाले आदित्य कृष्ण सिंह लखनऊ सहारा अकादमी में प्रैक्टिस कर रहे है
जोकि अपनी मेहनत और लगन से अंडर 16 यूपीसीए जिला स्तर की ऊंचाइयों को छुआ है आदित्य कई जिलों में टूर्नामेंट मैच खेल कर अपने गोंडा जिले का नाम रोशन किया है आदित्य ने बताया अगर मैं यहां तक पहुंचा हूं तो इसमें हमारे भाई का सपोर्ट व हमारे परिवार का आशीर्वाद है । उनके आशीर्वाद के बिना कुछ भी नहीं । जो कि हमारे भगवान हैं। आदित्य ने यह भी बताया कि उनके फेवरेट क्रिकेटर शुभम गिल है । जो कि उनको अपना गुरु मानते हैं । आदित्य सिंह का कहना है कि अपने माता-पिता के आशीर्वाद से व मेहनत और लगन से मैं टूर्नामेंट का सफर तय करते हुए t20 और भारत के लिए वर्ल्ड कप मैच खेलूंगा।
जिस तरह अभी तक मेहनत करते हुए अपने जिले का नाम रोशन किया है इस तरह मेहनत और लगन से एक दिन भारत का नाम रोशन करुंगा।
राकेश कुमार की खास रिपोर्ट