विधुत समाचार
सुविधा शुल्क न मिलने पर बिना कारण बताए रोक रखा है टी सी कनेक्शन
मामला शेष २ के एफ सी आई उपखण्ड के शकुन्तला पावर हाउस के आवर अभियन्ता ललित कुमार के कारनामे से संबंधित है पारा गांव लखनऊ निवासी शैलेंद्र कुमार ने टीसी कनेक्शन दिनांक २५/११/२०२३को अवेदन किया जिस का स्थल निरीक्षण आवर अभियन्ता द्वारा किया एक सप्ताह बीतने के बाद भी शुविधा शुल्क के अभाव में टी एफ आर नहीं लगाया उच्च पदस्थ अधिकारियों से सम्बंधित प्रकरण संज्ञान में लेने की अपक्षा है