logo

पौधारोपण कर मनाया स्वाधीनता दिवस

वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ के उद्देश्य से मनाया स्वाधीनता दिवस*

 74 वे स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में मानवता- एक प्रयास* और गायत्री परिवार के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहयोग से स्नेह नगर स्थित पार्क में वृक्षारोपण किया गया l टीम के सदस्य प्रकृति प्रेमी महेश तिवारी ने बताया की टीम ने 21 पौधों के संकल्प के साथ आज के आयोजन की शुरुआत की और 25 अलग-अलग किस्म के पौधों को रोपकर *"पेड़ लगाओ जीवन बचाओ"* के संदेश के साथ समापन किया l महेश तिवारी ने आगे बताया कि सर्वप्रथम मानवता एक प्रयास की टीम ने लगातार दो दिन पार्क में अनावश्यक रूप से ऊगी खरपतवार को उखाड़कर साफ किया तत्पश्चात 15 अगस्त को झंडा वंदन के बाद गड्ढे खोदकर 25 पौधों को रोपा गया जिनमें नीम, गिलोय, आंवला, पीपल, अश्वगंधा एवं कुछ अन्य किस्म के पौधे शामिल थे l गायत्री परिवार संघ के सदस्य डॉ श्री अनिल खरे के सहयोग से पौधों एवं प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई l कार्यक्रम में 50 से अधिक लोगों ने अलग-अलग पालियों में आकर सहयोग दिया l मानवता-एक प्रयास टीम के सदस्य पंकज श्रीवास्तव और राहुल राजपूत ने सभी का आभार माना l

229
15019 views