नव निर्वाचित विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी मैहर ने भाजपा पर विश्वास जताने के लिए सभी मतदाताओं का आभार जताया
संवाददाता (दीपक शर्मा) जिला मैहर भाजपा पर विश्वास जताने के लिए सभी मतदाताओं का आभार -- श्रीकांत*
*मधप्रदेश विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 65 जिला मैंहर भाजपा नवनिर्वाचित विधायक*
*श्रीकांत चतुर्वेदी ने कहा कि यह ऐतिहासिक जीत 'लाडली बहनों' का स्नेह,भाजपा के सभी देवतुल्य* कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम और समर्पण का परिणाम है। जनता के इस असीम प्यार और विश्वास के लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूँ और विश्वास दिलाता हूँ कि मैंहर के विकास में पूरे जोश व समर्पण के साथ निरंतर जारी रहेगा। इस अपार समर्थन के लिए मतदाताओं को नमन करता हूं।