logo

दुकानदार को लाठी-सरियों से पीटा:दुकान में घुसकर लाठी और सरियों से की मारपीट, मरा समझकर भागे बदमाश

बदमाशों ने दुकान में घुसकर दुकानदार से जमकर मारपीट की। लाठी और सरियों से बेरहमी से पीटा। दुकानदार को मरा समझकर बदमाश भाग गए। मामला सीकर के रामगढ़ सेठान थाना क्षेत्र का है।

आथूणा मोहल्ला, रामगढ़ सेठान के रहने वाले 32 साल के रब्बानी ने बताया कि वह रात को करीब 10 बजे अपनी दुकान पर बैठा था।

इस दौरान दुकान पर 5-7 बदमाश आए और आते ही लाठी व लोहे के सरियों से मारपीट करना शुरू कर दी। बदमाश शिकायतकर्ता को मरा हुआ समझकर मौके से भाग गए। मामले की जांच एएसआई रामेश्वर लाल कर रहे हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

102
11934 views